सरकारी बैंकों के 9 हजार कर्मचारी हड़ताल पर, ग्राहकों को हो रही परेशानी

Tuesday, Aug 22, 2017 - 01:49 PM (IST)

शिमला/ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश में 22 अगस्त को करीब 9 हजार बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इससे पीएनबी, यूको और एसबीआई सहित अन्य राष्ट्रीयकृत सार्वजनिक बैंकों में कामकाज बंद रहा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले सभी बैंक कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने विभिन्न जगहों पर अपनी मांगों को लेकर केंद्र के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। जिससे ग्राहकों को परेशानी हो रही है। कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते उनकी मांगों को नहीं माना गया तो प्रदर्शन को तेज किया जाएगा।


सार्वजनिक क्षेत्र बैंक कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर  
वहीं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के बैनर तले ऊना मुख्यालय पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा के सामने सार्वजनिक क्षेत्र बैंक कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। बैंक ऑफिसर्स के सर्कल सचिव मुकेश दुरेजा ने कहा कि बैंक कर्मी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण कभी सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि एनपीए मामलों में केंद्र सरकार ढीला रवैया अपना रही है और बैंकों में पर्याप्त स्टाफ नहीं है।