अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे MLA रवि, दे सकते हैं इस्तीफा

Monday, Apr 03, 2017 - 10:42 AM (IST)

शिमला: हिमाचल के जिला लाहौल-स्पीति के डीसी से कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर नाराज चल रहे हैं। उनकी नाराजगी अब हद तक बढ़ गई है कि वे अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। वहीं उन्होंने कहा कि यह कदम उठाने से पहले वे एक बार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से बात करना चाहते हैं। वह लाहौल-स्पीति से कांग्रेस विधायक हैं। वे क्षेत्र की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हैं और यहां आकर वे अफसरशाही के पेंच में फंस जाती है। इससे वह खासे नाराज हैं। 


वीसी फारका को लिया आड़े हाथों
उन्होंने बताया कि वे इस बारे में कई बार वीरभद्र सिंह से बात कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। रवि ने कहा कि वे कांग्रेसी हैं और वही ही रहेंगे। उनका कहना था कि सरकार की अफसरशाही कोई काम नहीं कर रही। वहीं दूसरी ओर रवि ने मुख्य सचिव वीसी फारका को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे विकास काम में रोड़ा बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि लाहौल स्थिति के वह विधायक हैं और वहां पर तैनात डीसी मुख्य सचिव की शह के चलते उनकी नहीं सुनते।