स्वास्थ्य सुविधाओं में पिक एंड चूज की नीति अपना रही सरकार : राणा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 04:42 PM (IST)

हमीरपुर : चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदेश सरकार को घेरते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार पिक एंड चूज की नीति अपना रही है। पिछले काफी समय से हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है तथा जनता को निजी अस्पतालों में इस सुविधा के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हाल मंडी जिला में होता तो प्राथमिकता के आधार पर नई मशीन का इंतजाम भी हो जाता, लेकिन सरकार अपने ही कुछ नेताओं से खुन्नस निकालने के चक्कर में हमीरपुर जिला की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि फिर भी प्रदेश सरकार को ज्ञान होना चाहिए कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर व ऊना जिलों के सीमावर्ती लोग भी उपचार करवाने आते हैं, लेकिन यहां असुविधाओं व अव्यवस्थाओं के कारण उन्हें यहां आना धन व समय की बर्बादी ही लगता है तथा हिम केयर जैसी योजनाओं का लाभ भी जनता को ऐसी अव्यवस्था के कारण नहीं मिल पा रहा है। 

विधायक ने कहा कि एक ओर सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के कसीदे जड़ती है, लेकिन काम उसके विपरीत करती है, लेकिन जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों की तो इससे भी बुरी हालत बन चुकी है तथा इसका गरीब तबके पर सबसे बुरा प्रभाव पड़ रहा है, क्योंकि कोविड काल में पहले की अपेक्षा बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सवाल किया कि लोगों की रोजमर्रा की जरूरतें तक पूरी नहीं हो पा रही है, तो ऐसे में महंगे दामों पर निजी अस्पतालों व क्लीनिकों में उपचार या टेस्ट करवाने की लोग कैसे सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार केवल ए.सी. कमरों में बैठकर योजनाओं का खाका तैयार कर कागजी घोड़े दौड़ा रही है, लेकिन धरातल पर मात्र भूख, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार व अव्यवस्थाएं ही हावी हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा में भी सरकार का उपेक्षित रवैया नहीं सुधरा तो फिर कांग्रेस पार्टी जन आन्दोलन शुरू करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News