गोपाल की मौत मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हिरासत में लिए आरोपियों ने उगला सच

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 11:20 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश के मनाली में पिछले महीने संदिग्ध परिस्तिथियों में सुंदरनगर के 25 वर्षीय युवक गोपाल का शव मिला था। जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया था। इस मामले में पुलिस के हाथ अब बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने खुलासा किया कि मृतक गोपाल की बाइक आरोपी विक्की के गांव बहली में थी, उसे नहर में फेंका गया था। जिस पर पुलिस टीम चालक को पकड़ने कुल्लू जिला रवाना हुई जहां से चालक जीवन सिंह उर्फ हैप्पी गांव पटयानी डाकघर ब्रिखमणि तहसील बल्ह जिला मंडी को हिरासत में लिया गया। 
PunjabKesari

आरोपियों की सूचना के आधार पर बाइक चालक की खोजबीन शुरू
पुलिस ने हिरासत में लिए आरोपियों की सूचना के आधार पर बाइक चालक की खोजबीन शुरू कर दी। तदुपरांत विक्की और उसके टिप्पर चालक जीवन की निशानदेही पर बाइक को बग्गी सुंदरनगर नहर से (खयुरि) मोहनाग डाईविग एसोसिएशन के गोताखोरों की सहायता से ढूंढ निकाला गया है। वहीं पहले से हिरासत में चल रहे आरोपी विनीत उर्फ विक्की पुत्र देवी राम निवासी भलवाण (ऊपर बहली) व पंकज शर्मा उर्फ पंकु पुत्र ज्योति प्रकाश गांव मझरोट (चाम्बी) का सोमवार को तीन दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर उन्हें सुंदरनगर न्यायलय में पेश किया गया। जहां पर न्यायलय ने फिर से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, अब दोनों आरोपियों को रिमांड बढ़ाते हुए उन्हें मंगलवार दोपहर बाद को फिर से कोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। यहा बता दें कि मृतक के परिजनों व ग्रामीणों द्वार मामले में ढिलाई बरतने के आरोपो उपरांत डी.एस.पी तरनजीत सिंह को हाल ही में एसआईटी प्रमुख का जिम्मा सौंपा गया था। मामले की पुष्टि एस.पी. मंडी अशोक कुमार ने की।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News