अच्छी खबर: विदेश से आए युवक की रिपोर्ट आई नेगेटिव

Monday, Mar 30, 2020 - 04:11 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहे जिला कांगडा के लिए राहत की खबर आई है। विदेश यात्रा से लौटे कोरोना वायरस पोस्टिव युवक को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में कोरोना वायरस से मुक्त होने पर लंज के युवक को घर भेज दिया गया है। टीएमसी में उपचाराधीन कोरोना वायरस से पीड़ित युवक को कोरोना मुक्त होने पर तमाम  औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टांडा अस्पताल से प्रशासन ने 108 एंबुलेंस से घर भेज दिया है। युवक को घर पर भी कुछ एतिहात बरतने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए हैं। युवक को घर पर किन नियमों का पालन करना होगा यह उसे बताया गया है, और साथ ही परिवार को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। अब टांडा मेडिकल कॉलेज में एक ही कोरोना वायरस पोस्टिव महिला उपचाराधीन है। जिसका 1 सप्ताह बाद द्वारा सैंपल चेक किया जाएगा। 

सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोरोना पोस्टिव पाए गए युवक की रिपोर्ट नेगटिव आने पर छुट्टी दे दी गई है, और उसे होम क्वॉरेंटाइन के लिए घर भेज दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना पोस्टिव युवक के संपर्क में आए सभी 7 लोगों के भी कोरोना टेस्ट किए गए थे, जोकि नेगटिव पाए गए हैं । उन्होंने कहा कि जिला में 1904 लोग विदेश यात्रा करके आए थे। जिसमें 534 लोगों को 28 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था जो अपना टाइम पीरियड पूरा कर चुके हैं। सीएमओ ने कहा कि 287 लोग हमारे जिला को छोड़ कर जा चुके हैं।  डॉ गुप्ता ने कहा कि जिला में फिलहाल 848 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। इसके अलावा 19 लोगों को इंस्टीट्यूशनल होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।                                      
 

kirti