Watch Video : तैरने के शौकीनों के लिए खुशखबरी, 15 लाख में सुधरेगा ऊना का ये Swimming Pool

Wednesday, Jan 24, 2018 - 07:46 PM (IST)

ऊना (अमित): तैरने के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। ऊना के स्विमिंग पूल में अब जल्द ही लोग अठखेलियां करते दिखाई देंगे। पिछले लंबे समय से बंद पड़े पूल को खेल विभाग द्वारा फिर से शुरू करने के लिए 15 लाख रुपए जारी कर दिए गए हैं। जिसमें से 11 लाख रुपए से दो पूलों को तैयार किया जाएगा जबकि चार लाख की लागत से बाथरूम तैयार किए जाएंगे। 


उल्लेखनीय है कि ऊना के लोगों को तैराकी के गुर सिखाने और गर्मी से राहत दिलाने के लिए वर्ष 2005 में 1 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से इंदिरा स्टेडियम में एक स्विमिंग पूल तैयार किया गया था। लेकिन तैयार होने के बाद से ही ये ज्यादातर समय बंद ही रहा। इसके बंद होने कारण न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब ऊना के लोगों की चिरलंबित मांग पूरी होने वाली है। खेल विभाग का दावा है कि जल्द ही स्वीमिंग पूल को शुरू करके जनता को समर्पित किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा कोशिश की जाएगी कि इस तरणताल (पूल) को पूरा साल चलाया जा सके।