Good News : 10वीं-12वीं में फेल छात्रों के लिए HPBOSE ने लिया ये ऐतिहासिक फैसला

Friday, May 03, 2019 - 07:41 PM (IST)

धर्मशाला: छात्रों के शैक्षणिक वर्ष को बचाने के उद्देश्य से बोर्ड ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जो परीक्षार्थी 10वीं व जमा दो की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उनको हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से जून में परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए केवल हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय तथा नियमित स्कूली छात्र, जिनको कम्पार्टमैंट/री-अपीयर तथा अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है, वे ही पात्र होंगे।

उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने अच्छा निर्णय लिया है, जिससे विद्यार्थियों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी 10वीं व जमा दो की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उनको हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से जून माह में परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।

Vijay