नौणी विश्वविद्यालय से डिप्लोमा करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर(Video)

Monday, Jan 07, 2019 - 03:17 PM (IST)

सोलन(चिन्मय): नौणी विश्वविद्यालय से डिप्लोमा करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि फ्रूटस एंड वेजीटेबल प्रोसेसिंग एंड बेक्री डिप्लोमा कोर्स की फीस कम हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस साल जो छात्र यह कोर्स कर रहे है उन्हें केवल 5000 रूपए ही देने पड़ेगे। इस कोर्स को कौशल विकास भत्ता के साथ भी जोड़ा गया है। जिसके तहत कोर्स करने वाले छात्र को हर महीने 1000 की राशी दी जाती है।

गौरतलब है कि हर साल बेक्री प्रोडक्टस पर नौणी विवि के फूड सांईस एंड टेक्नोलोजी विभाग द़वारा एक साल का डिप्लोमा कोर्स करवाया जाता है। जिसकी गत वर्ष तक फीस 20,000 रूपए थी। जिसे डिप्लोमा कर रहे छात्रों की मांग को देखते हुए घटा दिया गया है। वही इस साल इसमें प्रवेश पाने वाले छात्र 17 जनवरी 2019 तक दाखिला ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं रखी गई है जबकि आयू की कोई भी सीमा नहीं रखी गई।

kirti