कैंसर रोगियों के लिए खुशखबरी, अब चम्बा में ही होगी कीमोथेरेपी

Friday, Nov 24, 2017 - 11:57 AM (IST)

चम्बा: पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडीकल कॉलेज एंड अस्पताल चम्बा में अब कैंसर के मरीजों को कीमोथैरेपी की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। अस्पताल में ही सुविधा शुरू करने के लिए प्रयोग होने वाली दवाई के लिए अस्पताल प्रशासन ने निदेशालय को आवेदन किया है। आवेदन को स्वीकृति मिलने के बाद जिला चम्बा में ही कीमोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। पंडित जवाहर लाल नेहरू मैडीकल कालेज एंड अस्पताल चम्बा में कैंसर यूनिट की शुरूआत होने के बाद अब तक करीब 20 कैंसर के मरीजों को रजिस्टर्ड किया गया है।

कीमोथैरेपी की दवाई अस्पताल में ही उपलब्ध
उल्लेखनीय है कि इससे पहले यहां पर कीमोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण कैंसर के मरीजों को मजबूरन अन्य जिलों अथवा निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता था, जिससे उन्हें अब निजात मिलेगी। जिला अस्पताल चम्बा के एम.एस. डा. विनोद शर्मा ने बताया कि कीमोथैरेपी की दवाई अस्पताल में ही उपलब्ध करवाने के लिए निदेशालय को आवेदन किया गया है। दवाई मिलने के बाद कीमोथैरेपी की सुविधा चम्बा अस्पताल में ही शुरू हो जाएगी।