खुशखबरी! यहां इस दिन लगेगा रोजगार मेला, पांचवीं पास को भी मिलेगी नौकरी

Thursday, Nov 08, 2018 - 05:39 PM (IST)

कांगड़ा: श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलह तहसील पालमपुर में रोजगार मेले का आयोजन 11 नवम्बर को किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी हंस राज गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के इच्छुक युवा इस रोजगार मेले में आकर इसका लाभ उठा सकते हैं। यह मेला उपरोक्त तिथि को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक स्नातक उम्मीदवारों, आई.टी.आई. के जमा दो, दसवीं, आठवीं और पांचवीं पास तक की शैक्षणिक योग्यता प्राप्त युवाओं की भर्ती के लिए 35 से अधिक निजी क्षेत्र के नियोक्ता इस नौकरी मेले में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे और इस नौकरी मेले का शुभारंभ करेंगे।

1400 रिक्तियों के लिए होगी भर्ती
श्रम और रोजगार विभाग पांचवीं, आठवीं, दसवीं, जमा दो पास, आई.टी.आई. पास, डिप्लोमा, टर्नर, वैल्डर, मशीनिनिस्ट, मैकेनिकल और इलैक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमैंटेशन और इलैक्ट्रीशियन इत्यादि को आमंत्रित करता है। बी.ए., बी.फार्मा., एम.फार्मा., डी.फार्मा., बी.एससी., एम.एससी., सुरक्षा गार्ड और सामान्य स्नातक उम्मीदवारों को नौकरी पाने के लिए इस अवसर का लाभ उठाने के लिए नौकरी मेले में अधिकतम रिक्तियां 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं। रिक्तियों की संख्या लगभग 1400 है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि योग्य और इच्छुक युवाओं को नौकरी मेले में सभी मार्कशीट्स, मूल रूप से रोजगार पंजीकरण कार्ड और फोटो प्रतियों के साथ प्रमाण पत्र और 3 पासपोर्ट आकार की तस्वीरों को साथ लाना अनिवार्य रहेगा तथा पहचान प्रमाण भी साथ लाना होगा।

Vijay