Good news : सिरमौर में मां के बाद 7 साल की बच्ची ने भी जीती कोरोना से जंग

Monday, Jun 08, 2020 - 11:31 AM (IST)

नाहन (प्रेम) : हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आ रहे हैं, वहीं कुछ अच्छी खबर भी आती है। अब सिरमौर से भी एक अच्छी खबर मिली है। बीती देर शाम कोरोना संक्रमित मां की कोख से जन्म लेने वाली नन्हीं बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब रविवार शाम भी एक अच्छी खबर आई है। पावंटा साहिब की रहने वाली 7 साल की बच्ची ने भी आखिरकार कोरोना को हरा दिया है। दीगर है कि 5 दिन पहले बच्ची की मां की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। मगर बच्ची की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव ही आई थी। महिला अपने बच्चों सहित दिल्ली से लौटी थी। 

परिवार के तमाम सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन मां-बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 सेंटर सराहां में शिफ्ट किया गया था। सराहां के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप शर्मा ने 7 साल की बच्ची की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है। बता दें कि बच्ची की मां को अस्पताल में ही रहने की इजाजत दी थी। दीगर है कि जहां पहले फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद भी संस्थागत क्वारंटाइन का प्रोटोकॉल था जो अब बदल चुका है। अब रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद सीधा ही मरीज को घर भेजा जाता है।

Edited By

prashant sharma