गोली मारो पर शाह ने भी दी अनुराग को झिड़की : अभिषेक

Friday, Feb 14, 2020 - 02:41 PM (IST)

बिलासपुर : प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिषेक राणा ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा नेताओं द्वारा नफरत भरे भाषणों पर गृह मंत्री अमित शाह अब सलाह दे रहे हैं कि गोली मारो व भारत-पाक मैच जैसे ब्यान नहीं होने चाहिए, जबकि चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी टिप्पणियों को भाजपा के बड़े नेता हवा देते रहे। बिलासपुर में कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे भड़काऊ ब्यानबाजी पर भाजपा को पहले ही संज्ञान लेना चाहिए लेकिन देर-सवेर गलती का एहसास होना तथा ऐसे नेताओं को झिड़की देने से उन्हें सबक लेना चाहिए। उन्होंने एक साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता लेकिन दुख इस बात का है कि इतनी ज्यादा मात्रा में आरडीएक्स कहां से आया और कौन लोग इसके पीछे थे, इस पर एक साल बाद भी पर्दा ही पड़ा है। उन्होंने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा इस हमले की सच्चाई जानना चाहता है कि वो देश के गद्दार कौन थे। गोली मारो जैसे ब्यान देने वालों को इस हमले में संलिप्त गद्दारों को खोजना चाहिए, क्योंकि सरकार उनकी है।

यहां आने पर याद आ जाता है बिलासपुर के लोगों का बलिदान
इस मौके पर अभिषेक राणा ने कहा कि जब भी बिलासपुर आता हूं तो सबसे पहले यहां लोगों द्वारा भाखड़ा बांध के लिए दिया बलिदान याद आ जाता है।बिलासपुर वैसे भी संघर्ष करने वाले वीरों की धरती है।एक सैनिक देश की सरहद पर सेवा करता है लेकिन बिलासपुर के लोगों ने देश में रहकर ही लाखों परिवारों को स्वाबलंबी बनाया है।जिसके लिए यहां के लोगों का हर भारतवासी हमेशा ऋणी रहेगा।

 

kirti