सेना में जाने का सुनहरा मौका, इन 3 जिलों के युवाओं की होगी भर्ती

Friday, Dec 28, 2018 - 08:47 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): इंदिरा स्टेडियम ऊना में 12 से 22 जनवरी तक होने जा रही सेना भर्ती रैली के सफल आयोजन को लेकर आज डी.सी. राकेश कुमार प्रजापति ने निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर कर्नल एन सतीश कुमार के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बैरिकेट्स स्थापित करने, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भर्ती स्थल पर एम्बुलैंस का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए।

इन पदों के लिए होगी भर्ती रैली

डी.सी. ने बताया कि यह भर्ती रैली सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीक, सैनिक ट्रेड्समैन और सैनिक नर्सिंग सहायक के पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इस भर्ती रैली में भाग लेने के लिए युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे तथा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 दिसम्बर को समाप्त हो चुकी है। अब 12 से 22 जनवरी तक इंदिरा स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।

ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिला के युवाओं के लिए होगी भर्ती

निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर कर्नल एन. सतीश कुमार ने कहा कि यह भर्ती रैली ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिला के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है। इस रैली में प्रतिदिन लगभग 3500 युवा भाग लेंगे। भर्ती स्थल पर भर्ती प्रक्रिया की शत-प्रतिशत निगरानी के लिए 25 सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित किए जाएंगे तथा इसके लिए लगभग 200 सदस्यों का स्टाफ तैनात किया जाएगा।

भर्ती स्थल पर लाने होंगे ये सभी दस्तावेज

उन्होंने आवेदकों से आह्वान करते हुए कहा कि अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एडमिट कार्ड, सभी मूल प्रमाण पत्र एवं उनकी 2-2 छाया प्रतियां और 20 रंगीन फोटो भर्ती स्थल पर अपने साथ लाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, सहायक आयुक्त एस.के. पराशर, एस.डी.एम. ऊना सुरेश चंद जसवाल, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एम.पी. भराडिय़ा, विद्युत विभाग के एक्सियन मदन लाल शर्मा, उपनिदेशक जिला सैनिक कल्याण मेजर रघुवीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Vijay