Hamirpur: होटल प्रबंधन संस्थान में प्रवेश का सुनहरा मौका, 11 अगस्त तक भरें फार्म

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:08 PM (IST)

हमीरपुर। होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में बीएससी की डिग्री और फूड प्रोडक्शन एवं पेटीसरी में डिप्लोमा में प्रवेश के इच्छुक युवाओं के लिए एक और सुनहरा अवसर है। संस्थान में प्रवेश के लिए एनसीएचएम जेईई की परीक्षा न दे सके युवाओं को भी अब मौका दिया जा रहा है। बीएससी की डिग्री में प्रवेश के लिए 13 अगस्त को परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए 11 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।  

आईएचएम के विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया कि बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश के लिए आवेदक किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं पास होना चाहिए। जबकि, फूड प्रोडक्शन एवं पेटीसरी में डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदक कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। दाखिले के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट आईएचएमहमीरपुर.इन ihmhamirpur.in या हैल्प डेस्क नंबर 9817493382 और 9418622786 पर संपर्क किया जा सकता है।

पुनीत बंटा ने बताया कि आईएचएम हमीरपुर पर्यटन शिक्षा में उच्च गुणवत्ता का पर्याय बन चुका हैं। यहां शिक्षण-प्रशिक्षण के लिए बहुत ही अच्छा माहौल, सुंदर एवं हरा-भरा परिसर, आधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लासरूम और प्लेसमेंट प्रकोष्ठ जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आज सैकड़ों युवा देश-विदेश के कई बड़े होटलों एवं पर्यटन उद्यमों में ऊंचे पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News