युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, एक क्लिक में पढ़िए पूरा Schedule

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 05:07 PM (IST)

मंडी: सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना में विभिन्न पदों के लिए 1 से 6 नवंबर के बीच मंडी के पड्डल मैदान में खुली भर्ती होगी। इसमें मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के युवा भाग लेेंगे। भर्ती में केवल ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले ही भाग ले सकते हैं। पंजीकरण सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 17 अक्टूबर तक किया जा सकता है। बता दें कि डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने भर्ती के आयोजन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को विभिन्न विभागों व सेना भर्ती कार्यालय मंडी के अधिकारियों के साथ बैठक की। 
PunjabKesari

जानिए किन पदों के लिए होगी भर्ती

इस भर्ती में केवल सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी), सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी और सिपाही फार्मा पद के ही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। युवाओं ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है वे भी एक बार पुनः वेबसाइट पर अपने फॉर्म सब्मिशन स्टेटस चैक कर लें। आवेदन फॉर्म में अपना सही ईमेल पता भरें क्योंकि एडमिट कार्ड आवेदन फॉर्म ईमेल पते पर भेजे जाएंगे। अभ्यर्थी अपनी ईमेल आईडी से 20 अक्टूबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ग्राउंड पास करने वाले चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News