सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, अधिक जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर

Wednesday, May 16, 2018 - 11:28 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): हिमाचल प्रदेश के सुबाथू में 14 गोरखा टे्रनिंग सैंटर में भारतीय मूल और नेपाल मूल के स्थायी निवासी उम्मीदवार की सिपाही सामान्य ड्यूटी और सिपाही व्यवसायिक की यूनिट मुख्यालय कोटा के अंतर्गत 4 से 5 जून तक भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। सिपाही सामान्य ड्यूटी ने साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु वर्ग के और सिपाही व्यावसायिक साढ़े 17 से 23 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती में भाग ले सकते हैं। यह जानकारी निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने दी।


4 जून को नेपाल मूल के गोरखा उम्मीदवार की भती
उन्होंने बताया कि 4 जून को नेपाल मूल के गोरखा उम्मीदवार की भर्ती की जाएगी, उम्मीदवार 45 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास अथवा सी टू ग्रेड 4.75 प्वाइंट्स के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक। उन्होंने बताया कि 5 जून को सिपाही सामान्य ड्यूटी भारतीय मूल गोरखा की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। सिपाही व्यावसायिक टेलर, शैफ, आॢटशियन, वूड वर्क, पेंटर, स्टेवार्ड, ड्रैसर की भर्ती की जाएगी, जिसमें भारतीय एवं समस्त जातियों के साधारण दसवीं पास अभ्यर्थी भर्ती में भाग ले सकते हैं।


5 जून को सपाही व्यवसायिक मैस कीपर की भर्ती
उन्होंने बताया कि 5 जून को ही भारतीय एवं समस्त जातियों के साधारण आठवीं पास अभ्यर्थी सिपाही व्यवसायिक मैस कीपर की भर्ती के साथ-साथ सिपाही व्यवसायिक संगीतकार समस्त भारत एवं समस्त जाति वर्ग से संबंध रखने वालों की भर्ती होगी, जिसके लिए अभ्यर्थी का दसवीं पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि शारीरिक परीक्षण में चयनित अभ्यॢथयों का चिकित्सा परीक्षण 18 जुलाई को दस्तावेज की जांच-पड़ताल के उपरांत सामान्य प्रवेश परीक्षा पत्र जारी किए जाएंगे जबकि सामान्य प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई, 2018 को आयोजित होगी।


ये अभ्यर्थी ले सकते हैं भर्ती में भाग
उन्होंने बताया कि इस भर्ती में युद्ध विधवा पुत्र, सेना में सेवारत के पुत्र, भूतपूर्व सिपाही/युद्ध घायल और कानूनी तौर पर अपनाए दत्तक पुत्र के अलावा अन्य रैजीमैंट में सेवारत सैनिक का सगा भाई, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में घायलों के साथ-साथ कानूनी तौर पर अपनाए दत्तक पुत्र भर्ती में भाग ले सकते हंैं। उन्होंने बताया कि केवल सिपाही व्यवसायिक संगीतकार समस्त भारत की सभी जातियों (ओपन कैटागरी) की भर्ती की जाएगी। उन्होंने सेना में भर्ती होने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को भर्ती के संबंधित मूल प्रमाण पत्रों तथा उनकी 3-3 छायाप्रतियों के सत्यापित तीन सैट साथ लाने होंगे।


सुबह 5 बजे रैली साइट में करना होगा रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को सुबह 5 बजे रैली साइट में रिपोर्ट करने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय के उपरांत रैली साइट में प्रवेश वर्जित रहेगा। भारतीय और नेपाल मूल के गोरखा सिपाही सामान्य ड्यूटी की भर्ती के लिए अपने साथ राज्य शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त 10वीं पास की अंक तालिका एवं शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र साथ लाएं। स्थानांतरण/आवास प्रमाण पत्र, तहसीलदार/जिलाधीश द्वारा हस्ताक्षरित डोमोसाइल प्रमाण पत्र, जन्म/आवासीय फोटो सहित प्रमाण पत्र जोकि डी.एम./एस.डी.एम./डी.सी./तहसीलदार द्वारा सत्यापित हों, जिसमें जारीकत्र्ता का पूरा नाम और पद दर्शाया गया हो।


सत्यापन/चरित्र प्रमाण पत्र चसपां करना होगा फोटो
पूर्व पुलिस सत्यापन/चरित्र प्रमाण पत्र जिसमें अभ्यर्थी का फोटो चसपां किया हो और पुलिस अधीक्षक द्वारा गोल मोहर सहित हस्ताक्षरित, जिसमें उनका पूरा नाम व पद दर्शाया गया हो। यह प्रमाण पत्र 6 माह पुराना मान्य नहीं होगा। हाल ही में जारी ग्रामीण प्रधान द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र, संबंधित रिकार्ड अधिकारी द्वारा फॉर्मैट में जारी प्रमाण पत्र, जिसमें अधिकारी का नाम, पर्सनल नंबर, रैंक, नाम और नियुक्त गोल मोहर सहित हस्ताक्षरित होना चाहिए, अभ्यर्थी का फोटो सहित जाति प्रमाण पत्र/समुदाय प्रमाण पत्र जोकि अधिकृत अधिकारी (जिलाधीश, एस.डी.एम., तहसीलदार) गोल मोहर सहित, जिसमें पूरा पता और पद दर्शाया गया हो, पंचायत प्रधान द्वारा जारी अविवाहित प्रमाण पत्र, 20 हाल ही की अपनी रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो लाने होंगे।


एन.सी.सी. ग्रेड वाले बोनस नंबर के लिए साथ लाएं ये दस्तावेज
यदि अभ्यर्थी एन.सी.सी. ग्रेड ए/बी/सी में है तो एन.सी.सी. प्रमाण पत्र की मूल प्रति, समस्त अभ्यर्थी बोनस नंबर पाने के लिए 20 रुपए का न्यायिक स्टांप पेपर जो प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित हो संयुक्त परिवार फोटोग्राफ, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम, संबंध, जन्म तिथि जोकि ग्राम पंचायत प्रधान या किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा मोहर सहित सत्यापित हो, पिता या भाई की पे बुक/डिस्चार्ज बुक या माता की पैंशन बुक, फोटो चसपां सहित गोरखा समुदाय प्रमाण पत्र तथा अभ्यर्थी को अपना जाति/गोरखा उपजाति का शपथ पत्र भर्ती रैली के दौरान प्रस्तुत करना होगा। शपथ पत्र नोटरी द्वारा सत्यापित होना चाहिए। अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों की 2-2 छायाप्रतियां लाना सुनिश्चित करें।

Vijay