MSC में गोल्ड मैडलिस्ट दिव्या करेगी कैंसर पर रिसर्च

Saturday, Jul 28, 2018 - 01:47 PM (IST)

हमीरपुर  : बड़सर विधानसभा क्षेत्र के तहत कोटलू गांव से संबंधित दिव्या रत्न ने पंजाब में शिक्षा ग्रहण करते हुुए एम.एससी. में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। 26 जुलाई को घोषित परिणाम में दिव्या ने 96.64 प्रतिशत अंक लेकर यह उपलब्धि हासिल की है। वह आगे पीएच.डी. करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि वह कैंसर रोग पर रिसर्च करेंगी। दिव्या के पिता मनोज कुमार स्वास्थ्य विभाग में शल्य कक्ष पर्यवेक्षक के पद पर तैनात हैं जबकि माता सुषमा शर्मा शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। 
 

kirti