2024 ओलंपिक में भारत की झोली में आएंगे स्वर्ण पदक

Friday, Feb 02, 2018 - 11:48 AM (IST)

चंबा(विनोद):चंबा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद सिर्फ प्रतिभाओं को सामने लाने उनके हुनर में निखार करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा एक कार्यक्रम चलाया गया है। इसके माध्यम से जिला स्तर पर खेल आयोजन किया जा रहे हैं। जिसमें दौड़ स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। इन स्पर्धाओं के माध्यम से सामने आने वाले मेधावी खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। केंद्र सरकार का यह मानना है कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाकर उनकी प्रतिभाओं को निखार आ जाए तो 2024 में आयोजित होने वाली ओलंपिक खेलों में भारत की मॉडल तालिका सुधार होगा और देश की झोली में कई स्वर्ण पदक आ सकते हैं।

हंसराज ने आयोजन की सफलता को लेकर प्रबंधकों की सराहना की
केंद्र सरकार किसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु जिला चंबा के पुलिस मैदान बारगाह में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई तो साथ ही सदर विधायक पवन नैयर भी विशेष अतिथि के रुप में शामिल रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि को आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।  वहीं मुख्य अतिथि प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हंसराज ने आयोजन की सफलता को लेकर प्रबंधकों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह योजना चलाई है। उसके सकारात्मक परिणाम 2024 में आयोजित होने वाली ओलंपिक खेलों में देखने को मिलेगा।