गोकुल बुटेल इलैक्शन वाॅर रूम के प्रभारी नियुक्त

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 06:02 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल को आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत इलैक्शन वाॅर रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने गोकुल बुटेल को यह दायित्व सौंपा है। यह पहला अवसर नहीं है जब गोकुल बुटेल को किसी चुनाव में वाॅर रूम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह पंजाब तथा राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी इलैक्शन वॉर रूम प्रभारी के रूप में अपना दायित्व निभा चुके हैं। विदेश में उच्च पद को छोड़कर राजनीति में सक्रिय हुए गोकुल बुटेल हिमाचल के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आईटी सलाहकार रह चुके हैं। वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव के रूप में वह राहुल गांधी के साथ नेशनल कॉ-ऑर्डिनेटर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इलैक्शन वॉर रूम चुनाव संबंधित रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण होता है तथा इसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं तथा राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेताओं के मध्य समन्वय, ऑब्जर्वर के साथ कॉ-आर्डिनेशन, पार्टी की रणनीति को धरातल पर मूर्त रूप देने तथा चुनाव संबंधी अन्य सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को अंतिम रूप देने के लिए इलैक्शन वॉर रूम की भूमिका रहती है।

पार्टी ने जो भी दायित्व सौंपा, उसे तत्परता से निभाया 
वहीं गोकुल बुटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने जब भी जो भी दायित्व सौंपा, उसे गंभीरता से निभाने का प्रयास किया है। हिमाचल विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण हैं। इन चुनाव के लिए इलैक्शन वाॅर रूम प्रभारी का दायित्व सौंपे जाने के लिए पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करता हूं। पिछले 5 वर्षों में जहां भी चुनाव हुए, उनमें मैंने सक्रियता से भाग लिया है। आसाम, पंजाब व राजस्थान तथा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने कई महत्वपूर्ण दायित्व मुझे सौंपे, जिन्हें मैंने तत्परता से निभाने का प्रयास किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News