मनाली से जम्मू जा रही बस पेड़ से टकराई, पर्यटक बाल-बाल बचे

Wednesday, May 24, 2017 - 12:29 AM (IST)

नूरपुर: नूरपुर थाना के तहत पक्का टियाला क्षेत्र में पर्यटकों को ले जा रही बस एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 4 बजे बस (जे.के. 02ए.वी.-8497) मनाली से जम्मू की तरफ पर्यटकों को लेकर जा रही थी कि अचानक पक्का टियाला क्षेत्र में बस चालक को नींद की झपकी आने से चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पेड़ से टकरा गई। पेड़ से जोरदार टक्कर होने से बस का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है लेकिन बस में बैठीं सभी पर्यटक  बाल-बाल बच गए। सूत्रों के अनुसार इक्का-दुक्का पर्यटकों को हल्की खरोंचे आईं हैं। 

बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा बस चालक प्रीत सिंह निवासी जम्मू के खिलाफ धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दुर्घटना के कारण कुछ समय तक सड़क भी बंद रही जिसे पुलिस द्वारा मशक्कत से खुलवाया गया। डी.एस.पी. मेघनाथ चौहान ने बताया कि बस में 2 विदेशी पर्यटकों के अलावा सभी लोग जम्मू के थे। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।