मौसम विभाग की चेतावनी, देवभूमि में 11 से 14 दिसंबर तक होगी भारी बर्फबारी

Thursday, Dec 07, 2017 - 11:06 AM (IST)

शिमला:हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में दिन भर धूप खिली निकलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है तथा लोगों को दिन में ठंड से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक ऊना में 25.6 तापमान, शिमला में 18.9, धर्मशाला 15.2, नाहन 21.3, सोलन 22.5, कांगड़ा 20.5, चंबा 21.5, डलहौजी 10.7, बिलासपुर 21.5, हमीरपुर 21.0, सुंदरनगर 22.6, भुंतर 21.6 और कल्पा में 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। विभाग ने प्रदेश में 11 से 14 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। 7 से 9 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है।



रोहतांग मार्ग से बसों की आवाजाही ठप्प
वहीं दूसरी ओर 5 दिसंबर की रात केलांग में न्यूनतम तापमान मानइस 2.4, कल्पा में 0.6, मनाली में 3.8, चंबा में 4.6 और शिमला में 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।  शिमला के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर रात को ताजा हिमपात हुआ। एचआरटीसी ने रोहतांग मार्ग से बसों की आवाजाही ठप्प है लेकिन 6 दिसंबर से दोनों छोर से छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रही।