वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने प्रमोशन को लेकर गोबिंद ठाकुर को सौंपा मांगपत्र

Wednesday, Oct 31, 2018 - 12:17 PM (IST)

मंडी(नीरज): वन विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने एकमुश्त छूट देकर वन रक्षकों एवं लिपिकों के पदों पर पदोन्नति और पदोन्नति कोटे को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की मांग वन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर के समक्ष रखी। मंडी स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में हिमाचल प्रदेश वन राजकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने वन, परिवहन एवं खेल मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर के साथ मुलाकात की और उन्हें अपना चार सूत्रिय मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में वन निगम की तर्ज पर वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी एकमुश्त छूट देकर वन रक्षकों एवं लिपिकों के पदों पर पदोन्नत किया जाए। पदोन्नति के कोटे को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाए और 10 प्रतिशत के कोटे पर जल्द से जल्द चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नत कर नियुक्तियां दी जाएं।

वन विभाग में 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर चुके दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किया जाए। पीडब्ल्यूडी और आईपीएच विभागों की तर्ज पर वन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी वर्क चार्ज का स्टेटस दिया जाए। वन मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने कर्मचारियों द्वारा रखी गई मांगों पर जल्द कार्रवाही का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर सांसद राम स्वरूप शर्मा, विधायक जवाहर ठाकुर, विनोद कुमार, राकेश जम्वाल, अरण्यपाल वन वृत मंडी उपासना पटियाल, जिला के मंडलों से आए वन मंडलाधिकारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ वन वृत मंडी के प्रधान आत्मा राम, मंडी एनजीओ के प्रधान हेमराज, रामपुर सर्किल के प्रधान रघुवीर सिंह, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर चंद ठाकुर, कुल्लू वन वृत के प्रधान योगराज शर्मा, धर्मशाला वन वृत के प्रधान जगदेव, वन वृत चम्बा के सचिव जयराम, गोहर ब्लाक के सचिव शेर सिंह और बिलासपुर वन वृत के प्रधान धर्म चंद सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
 

kirti