गोबिंदसागर झील और सतलुज में डूबे तीन युवक, 2 के शव बरामद

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 03:56 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र शर्मा): कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत रविवार को गोबिंदसागर झील तथा सतलुज नदी में अलग-अलग स्थानों पर 3 लोगों के डूबने के बाद 2 के शवों को निकाल लिया गया है जबकि तीसरे की तलाश में प्रशासन और गोताखोर लगे हुए हैं। पंजाब और हमीरपुर के मृतक युवकों का सोमवार को पोस्टमार्टम कर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पंजाब बार्डर पर स्थित भभौर साहिब में अभी भी डूबे हुए व्यक्ति के शव की तलाश में सर्च आप्रेशन चलाया जा रहा है। 
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि झील में एक युवक बुधान के धबेहडा घाट पर, दूसरा बाबा गरीब नाथ मंदिर तथा तीसरा युवक भरमौती मंदिर के समीप सतलुज नदी में डूब गया था है। इनमें से बाबा गरीब नाथ मंदिर के समीप और धबेहडा घाट पर डूबे युवकों के शवों को निकाल गया गया है। झील तथा नदी में नहाते समय युवकों के डूबने की घटनाएं हुई बताई जा रही हैं। यह लोग झील क्षेत्र में पिकनिक मनाने आए थे तथा इसमें नहाने उतर गए। बाबा गरीब नाथ मंदिर के समीप डूबे युवक की पहचान सुमित कालिया निवासी सूर्य एनक्लेव जालंधर तथा सोमवार को मिले बुधान के धबेहडा घाट पर डूबे फौजी युवक ऋषि धीमान (21) निवासी सकरोह हमीरपुर के रूप में हुई है। वहीं पंजाब बार्डर पर स्थित भभौर साहिब में डूबे हुए व्यक्ति के शव की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News