कर्फ्यू के बीच बकरा चुरा कर भाग रहा था चोर, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गया अस्पताल

Friday, Apr 03, 2020 - 10:55 PM (IST)

गग्गल (ब्यूरो): कर्फ्यू के दौरान मांस आदि न मिलने के कारण मांसाहारी किस कदर परेशान हैं, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण 2 अप्रैल को रात्रि को गांव कनेड के निवासी देसराज के घर उस समय मिला, जब एक चोर ने उनकी पशुशाला में बंधे एक बकरे को चुरा कर पहले मारा और फिर जैसे ही बकरे को थ्री-व्हीलर में डालकर ले जाने लगा तो पशुशाला में बंधे बाकी पशुओं ने रंभाना शुरू कर दिया। पशुओं के रंभाने की आवाज सुनकर परिवार वाले जाग गए। इस पर बकरा चोर ने जैसे ही थ्री-व्हीलर को जल्दबाजी में भगाना चाहा तो वह स्वयं दुर्घटना का शिकार हो गया।

उसका वाहन एक पत्थर से टकरा गया, जिस पर परिवार वालों ने उसे मौके पर दबोच लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस तुरंत गग्गल पुलिस थाना के प्रभारी मेहरदीन के दिशा-निर्देश में घटना स्थल पर पहुंची तथा घायल चोर को टांडा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। थाना प्रभारी मेहरदीन ने बताया कि पुलिस ने चोर के विरुद्ध मामला दर्ज करके बकरे का शव पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय धर्मशाला भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि 5 दिन पहले गांव मटौर से भी चोर मुर्गियां चुरा कर ले गए थे।

Vijay