Watch Video: स्कूल जाने के लिए पहले पास करो 'जिंदगी का इम्तिहान', वीडियो वायरल

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 11:36 AM (IST)

चंबा: एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उफनते नाले के बीच नन्हें बच्चे दिख रहे हैं। ये वीडियो हर उस मां-बाप के दिल को जोर-जोर से धड़कने पर मजबूर कर देगा जो अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं। अगर कहीं इसी तरह से कलेजे का टुकड़ा स्कूल जाए तो क्या होगा। छोटे-छोटे बच्चे उफनते नाले को दिलेरी से पार कर रहे हैं। सहारा सिर्फ एक-दूसरे का ही है। पहले एक नाला पार करता है फिर दूसरा। इसी तरह से छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे को सहारा देकर तेज बहाव को पार कर रहे हैं। 


चंबा का बताया जा रहा वीडियो
इस वीडियो के बारे में ठीक से तो कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन बताया जा रहा है कि ये वीडियो चंबा जिले का है। चंबा से करीब 25 किलोमीटर दूर उटीप पंचायत का ये वीडियो है, जहां पर मांडू नाला में स्कूली बच्चे पानी की तेज धारा में अपनी जान जोखिम में डाल कर स्कूल पहुंच रहे हैं। शिक्षा हासिल करने के लिए बच्चे पहले जिंदगी का इम्तिहान देते हैं, फिर स्कूल के रास्ते पर चल पड़ते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News