ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट में आएंगे 35 देशों के निवेशक, प्रशासन ने युद्धस्तर पर छेड़ीं तैयारियां

Saturday, Oct 05, 2019 - 10:45 PM (IST)

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 7 व 8 नवम्बर को होने जा रही ग्लोबल इन्वैस्टर्स मीट में लगभग 35 देशों के निवेशक भाग लेंगे। जिला प्रशासन ने इन्वैस्टर्स मीट के लिए लगभग एक हजार निवेशकों का धर्मशाला में पहुंचने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा विभिन्न देशों के राजदूत भी इस मीट में भाग लेंगे। उपचुनावों के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद धर्मशाला पहुंचकर इन्वैस्टर्स मीट की तैयारियों की समीक्षा करेंगे ताकि इस मैगा इवैंट में कोई कमी न रह पाए।

वर्तमान समय में प्रशासन इन्वैस्टर्स मीट के आयोजन स्थल पुलिस ग्राऊंड में युद्धस्तर पर कार्य छेड़े हुए है। इसके साथ ही धर्मशाला से गग्गल व आसपास की सड़कों को चकाचक कर दिया गया है। प्रदेश को मिले मैगा इवैंट के सफल आयोजन के लिए कमेटियों का गठन करके तैयारियां जोरो-शोरों से चली हुई हैं। इस इन्वैस्टर्स मीट की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जानी प्रस्तावित है, जिसको देखते हुए पुलिस मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व निवेशकों की कॉन्फ्रैंस के लिए अलग-अलग कक्षों का निर्माण किया जा रहा है।

Vijay