लुड्डू पंचायत में नाले में फैंका कांचयुक्त कचरा, प्रशासन से कार्रवाई की उठाई मांग

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 05:07 PM (IST)

चम्बा (सुशील): लुड्डू पंचायत के भलौठा गांव में अज्ञात वाहन द्वारा कांचयुक्त कचरा नाले में फैंका गया है। इससे पानी दूषित हो रहा है। स्थानीय लोगों में  राजेश, नवनीत, सुनील, राहूल शर्मा, जितेंद्र, दिवेश वर्मा, नवू व रमेश आदि ने बताया कि उटीप-बाट मार्ग पर भलौठा गांव में पुल के पास नाले में किसी ने कांचयुक्त कचरा फैंका है। नाले में पशु पानी पीते है और वह नाला ऐतिहासिक सुनैना माता के समाधि स्थल मलूण नामक स्थल से गुजरकर चम्बा की तरफ जाता है।

इससे कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि पानी के बीच गंदगी फैलाने वाले पर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि कोई भी भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही न कर सके। पंचायत उपप्रधान रमेश शर्मा ने कहा कि उक्त नाले का मौका किया गया है और इसके बारे में पुलिस को शिकायत दी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News