Glacier में दबे नालागढ़ के एक और जवान का तिरंगे में लिपटा शव पहुंचा पैतृक गांव (Video)

Sunday, Mar 03, 2019 - 02:26 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): अभी शादी की मेहंदी का रंग भी हाथों से नहीं उतरा था कि शादी के 3 माह पूरे होने से पहले ही राजेश ऋषि शहीद हो गए। हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के नमज्ञम डोगरी में ग्लेशियर में लापता सेना के 4 जवानों में से एक और जवान का शव बरामद हुआ है। बिलासपुर सीमा के साथ स्वारघाट के समीपवर्ती क्षेत्र नालागढ़ में रविवार को शहीद राजेश ऋषि का पार्थिव शव उसके पैतृक गांव जगतपुर में पहुंचा। शहीद की अंतिम यात्रा में काफी जनसैलाब उमड़ा वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। बता दें कि शनिवार को 11 दिनों से लापता राजेश ऋषि का शव बरामद किया गया था। थोड़ी ही देर में राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि शहीद राजेश ऋषि की 3 माह पहले ही शादी हुई थी। 

12 दिसम्बर को हुई थी शादी

जोघों-जगतपुर निवासी रणजीत सिंह व माया देवी के पुत्र 26 वर्षीय राजेश ऋषि की 12 दिसम्बर को पिंकी से शादी हुई थी और 28 जनवरी को ही वह ड्यूटी पर गया था। राजेश जे.के. राइफल में तैनात था और गत सप्ताह वह 6 जवानों सहित ग्लेशियर में दब गया था। परिजन लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि राजेश सही सलामत निकल आए। इंतजार करते-करते टूट चुके परिजनों ने शनिवार को नालागढ़ में मिनी सचिवालय के बाहर धरना देना था, लेकिन जैसे ही परिजन व लोग गांव से नालागढ़ के लिए चलने लगे, तो उसी समय राजेश के ताया रणदीप सिंह को सेना के अधिकारी का फोन आया कि राजेश का शव मिल गया है और उसे अस्पताल में ले जाया जा रहा है। यह बात सुनते-सुनते उनका फोन भी हाथ से गिर गया।

Ekta