पैसे देकर जान जोखिम में डाल छात्र कर रहे सफर, नूरपुर बस हादसे से भी नहीं लिया सबक (Video)

Wednesday, Apr 11, 2018 - 04:21 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): सोलन में छात्र मुफ्त की बस यात्रा का लाभ छोड़कर पैसे देकर जान जोखिम में डालकर सफर करना पसंद कर रहे है। हैरानी की बात है कि नूरपुर बस हादसे से किसी ने भी सबक नहीं लिया है। सोलन से जौनाजी की ओर जाने वाली बसों का कुछ यही हाल है। सरकारी बस खाली जा रही है और निजी बस में लोग छतों पर भी यात्रा करने को तैयार है। शिली व उसके आसपास के क्षेत्रों की ओर से जाने वाले छात्र निगम की बस के स्थान पर निजी बस की छत पर सफर कर रहे हैं। यह सभी छात्र जौनाजी स्कूल में पढ़ते हैं।


सुबह इस रूट से बस जौनाजी को जाती है। यह 10 मिनट पहले निकलती है लेकिन स्कूली छात्र पहले जाने को तैयार नहीं है। इसके कारण निगम की बस खाली जाती है और निजी बस खचाखच भरी हुई होती है। यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों के बच्चो को निगम की बसों में फ्री यात्रा है। आरटीओ नरेंद्र चौहान ने इन बसों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है, जिसमें ओवरलोडिंग होगी। 

Ekta