सिरमौर में मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद (Watch Video)

Friday, Apr 05, 2019 - 06:12 PM (IST)

नाहन (सतीश): गर्मी का मौसम अपने साथ अनेक बीमारियां साथ लेकर आता है। इसके बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक वर्कशॉप आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के तहत मीडिया कर्मियों को विभिन्न प्रकार की जानकारी मुहैया कराई गई। दरअसल गर्मी के मौसम में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के होने का अंदेशा बढ़ जाता है। ऐसे में इनसे होने वाली बीमारियों व बचाओ तथा लक्षणों को लेकर कार्यशाला के दौरान विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यशाला में डॉ निसार अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में पांवटा साहिब व कालाअंब दो संवेदनशील इलाके जहां पर इस तरह की बीमारियों फैलने का है अंदेशा रहता है। उन्होंने बताया कि अक्सर डेंगू व मलेरिया के मच्छर अक्सर खड़े पानी में पैदा होते हैं। डॉक्टर अहमद ने बताया कि यदि किसी को अचानक तेज बुखार, मासपेशियों में दर्द, उल्टी आदि डेंगू के लक्षण हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में जांच करवाएं। उन्होंने सलाह दी है कि इस मौसम में अपने घरों के आसपास गड्ढों में पानी इकट्ठा ना होने दें।




 

Ekta