बेहतर भाषण देने वाले को मिलेगा 2 लाख इनाम

Wednesday, Sep 19, 2018 - 03:52 PM (IST)

चम्बा (विनोद): केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा देशभक्ति व राष्ट्रनिर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्तव्य से 2 लाख तक का पुरस्कार दिया जाएगा। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र चम्बा के लेखाकार विजय भारद्वाज ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी विभाग से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में एक सितम्बर को 18 वर्ष तथा 29 वर्ष की आयु के होने चाहिए। उन्होंने बताया कि खंड स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तरीय की प्रतियोगिता आयोजित होगी। भारद्वाज ने कहा कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता के 3 विजेताओं का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होगा। 

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता को 5000, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 2000 तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में पहला स्थान हासिल करने वाले को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 25 हजार, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार तथा तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 2 लाख रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। दूसरे नम्बर पर आने वाले को 1 लाख व तीसरे स्थान पर रहने वाले को 50 हजार रुपए की नकद ईनामी राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 

Ekta