नौकरी वापिस दो... अस्थाई सफाई कर्मियों ने ज्वालामुखी एसडीएम कार्यालय के बाहर की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 05:29 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : ज्वालामुखी अस्पताल के अस्थाई सफाई कर्मियों को निकालने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले कर्मियों ने काले झंडे लेकर अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया और अब सभी अस्थाई कर्मी एसडीएम कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारे लगाते नजर आए। उनके साथ समाजसेवी केडी राणा व शेर सिंह भी साथ रहे। अस्थाई कर्मियों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और कहा कि उनकी नौकरी उन्हें वापिस दी जाए या उन्हें जहर दे दिया जाए। इसके बाद कर्मियों ने एक पत्र एसडीएम कार्यालय में दिया और मांग की है कि उनको नौकरी से निकाला जा रहा है इसलिए उनकी नौकरी पहले की तरह नियमित की जाए। वे ठेकेदार के अंतर्गत कार्य नहीं करना चाहते हैं। अस्थाई कर्मियों ज्योति और नरेश ने बताया कि सभी 9 कर्मियों को 1 जनवरी से सिविल अस्पताल ज्वालामुखी से निकाल दिया गया है और उन्हें कहा गया है कि ठेकेदार से संपर्क करो लेकिन ठेकेदार हम सभी में से दो ही लोग रख रहा है बाकी अपने कर्मी रख रहा है ऐसे में उनका रोजगार छिन रहा है और उनपर आर्थिक बोझ पड़ गया है। परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है इसलिए हमारी नौकरी हमें वापिस दी जाए अन्यथा हमें जहर दे दिया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News