सोशल मीडिया पर ठगी का शिकार हुई युवती, डेढ़ लाख की लगी चपत

Sunday, Nov 18, 2018 - 11:33 PM (IST)

नादौन: थाना क्षेत्र नादौन के तहत एक गांव में सोशल मीडिया से ठगी का मामला सामने आया है। नादौन थाने में युवती द्वारा दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार फेसबुक पर धोखे से उसका अकाऊंट नंबर जानने के बाद उसके खाते से लगभग डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए। युवती ने बताया कि उसे फेसबुक पर उपहार जीतने की सूचना दी गई, साथ ही उपहार प्राप्त करने के लिए बैंक अकाऊंट नंबर उपलब्ध करवाने को कहा गया। जब उसने अपना बैंक अकाऊंट नंबर शेयर किया तो कुछ ही घंटों में उसके खाते से डेढ़ लाख की राशि निकाल ली गई। युवती को समझ में आ गया कि वह ठगी का शिकार बन चुकी है तथा इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

ठगी का यह नया मामला नहीं
गौरतलब है कि सोशल मीडिया के जरिए ठगी का यह मामला नया नहीं है। इससे पहले भी कई लोग ऐसे ही लुट चुके हैं। हैरत की बात है कि ठगी के इन मामलों में सबसे ज्यादा शिकार पढ़े-लिखे लोग हो रहे हैं। जो जानकारी होते हुए भी प्रलोभन में फंस रहे हैं। एस.पी. हमीरपुर ने बताया कि पुलिस युवती की शिकायत पर कार्रवाई कर रही है। संबंधित मामले में विशेषज्ञों की सेवाएं ली जा रही हैं।

Vijay