मामला फर्जी तरीके से एडमिशन लेने का : युवती ने फर्जी अलॉटमेंट पत्र तैयार किया, जांच जारी

Monday, Feb 07, 2022 - 11:10 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : जाली दस्तावेजों पर एमबीबीएस में एडमिशन लेने के प्रयास मामले में जांच जारी है। युवती ने फर्जी अलॉटमेंट पत्र तैयार कर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में एमबीबीएस की सीट लेने कर कोशिश की थी, लेकिन युवती की चोरी तब पकड़ा जब गई जब इस अलॉटमेंट लैटर में दर्ज नम्बर एक अन्य छात्र का निकला है। यह नम्बर उस छात्र का निकला जिस छात्र को एमबीबीएस सीट शिमला आईजीएमसी में अलॉट हो चुकी थी। इस फर्जीवाड़ा की प्राचार्य को भी एक मेल मेडिकल विश्वविद्यालय मंडी से दी गई थी। पुलिस की छानबीन में यह भी खुलासा हुआ है कि यह सारा कारनामा लड़की ने अपने घर वालों को अंधेरे में रखने के लिए किया। घरवालों को जाली पत्र दिखा लड़की ने यह जताने की कोशिश की थी कि उसका नंबर टांडा मेडिकल कॉलेज में पड़ गया है, जबकि एमबीबीएस दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में युवती के नंबर कम आए थे। डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि पुलिस इस तफतीश में जुटी हुई है कि युवती ने किसके साथ मिलकर यह फर्जी अलाटमेंट लेटर तैयार किया। पुलिस इस संदर्भ में लड़की से पूछताछ करेगी। मंडी स्थित अटल इंस्टीट्यूट में काउंसलिंग के संदर्भ में भी पुलिस जांच अधिकारी को तफतीश के लिए भेजा जा रहा है।
 

Content Writer

prashant sharma