Chamba: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में रील बनाते समय ढांक से गिरी युवती, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 10:18 PM (IST)
चम्बा (रणवीर): सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म आने से लोगों में वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का क्रेज तेजी से बढ़ा है। आज के समय में कोई भी वीडियो पलभर में वायरल हो जाता है। वहीं कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिनकी वजह से समाज पर असर देखने को मिलता है। चम्बा में भी ऐसा ही वीडियो उस समय वायलर हो गया जब फेसबुक में फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में रील बनाते समय एक युवती गहरी खाई में गिर गई।
यहां देखें वीडियो...
वीडियो को देखने के बाद तो ऐसा लगा कि लड़की के साथ कोई बड़ी अनहोनी घटना हो गई है, लेकिन बाद में वीडियाे वायरल होने के बाद लड़की ने खुद वीडियो बनाकर खुद को सुरक्षित बताया तथा कहा कि उसने सिर्फ फेसबुक में फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में रील बनाई थी और वह सुरक्षित है। युवती ने खुद खुलासा किया कि रील बनाते समय उसका पैर फिसल गया था, लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई है।
हैरानी की बात है कि इतनी दूर से गिरने के बाद भी युवती को कोई चोट नहीं आई। इससे पूर्व भी युवती ने जान जोखिम में डालकर कई ऐसे वीडियो बनाए हैं। कभी लोहे के बड़े पुल ताे कभी बड़े विशालकाय पेड़ों पर चढ़कर वीडियो बनाए गए हैं, जिससे समाज के युवा वर्ग पर गलत असर देखने को मिल रहा है। कई लोगों ने वीडियो को देखकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं दी हैं। हालांकि मौजूदा दौर आर्टीफिशियल इंटैलीजैंस का है, ऐसे में हो सकता है कि लड़की ने वीडियो को एडिट किया हो लेकिन युवती के ढांक से गिरने की वीडियो दिनभर कई प्लेटफार्म पर वायरल होती रही।
जान जोखिम में डालने वाले वीडियो न बनाएं युवा : एसएचओ
एसएचओ चम्बा संजीव कुमार ने युवाओं से आह्वान किया है कि इस प्रकार के जान जोखिम में डालने वाले वीडियो न बनाएं, चम्बा पुलिस हरदम चम्बा के लोगों के साथ है। जिला परिषद चम्बा की अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी का कहना है कि लड़की में काफी प्रतिभा है लेकिन इस प्रकार से खतरनाक वीडियो न बनाए। लड़की के काफी फॉलोअर्स हैं, ऐसे में जनता की समस्याओं को उठाए तो बेहतर रहेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here