Bilaspur: सर्पदंश से घर की इकलौती बेटी की मौत, परिवार पर टूटा दुखाें का पहाड़

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 05:19 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): भराड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डंगार के गांव रोपड़ी की एक 13 वर्षीय बच्ची की सर्पदंश के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव रोपड़ी निवासी सोनी राम की बेटी पलक को बीती रात घर में सोते समय किसी जहरीले सांप ने डस लिया। परिजनों ने तुरंत पलक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पलक 9वीं कक्षा की छात्रा थी और अपने परिवार की इकलौती बेटी थी। इस घटना से जहां परिवार पर दुखाें का पहाड़ टूट पड़ा है ताे वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना भराड़ी की टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला सर्पदंश का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News