मोबाइल के साथ पकड़ी युवती अब नहीं दे पाएगी HPSSC की परीक्षाएं

Saturday, Oct 24, 2020 - 08:58 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में मोबाइल फोन के साथ पकड़ी गई दिल्ली की एक युवती अब एचपीएसएससी द्वारा ली जाने वाली परीक्षाएं नहीं दे पाएगी। एचपीएसएससी की ओर से यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि गत 13 सितम्बर को डिग्री कॉलेज बिलासपुर में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की परीक्षा दे रही एक युवती मोबाइल फोन के साथ पकड़ी गई थी।

कॉलेज के प्रिंसीपल की शिकायत पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है, साथ ही प्रिंसीपल द्वारा एक रिपोर्ट तैयार कर एचपीएसएससी शिमला को भेज दी गई थी। अब इस मामले में एचपीएसएससी ने कार्रवाई करते हुए इस युवती पर एचपीएसएससीकी परीक्षाओं को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है।

बिलासपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य व परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रो. रामकृष्ण ने बताया कि बिलासपुर कॉलेज में युवती द्वारा परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने का मामला आया था, जिसे लेकर अब एचपीएसएससी द्वारा दिल्ली राज्य की इस युवती पर एचपीएसएससी की परीक्षा को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Vijay