गिरिपार में मेलों का दौर हुआ शुरू, पारम्परिक संस्कृति की भी दिखी झलक(Video)

Monday, May 06, 2019 - 06:09 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला के गिरिपार इलाके में पारंपरिक बिशु मेले का आगाज हो गया है। जिला के हरिपुरधार में आयोजित चार दिवसीय माता भंगायणी मेले का समापन हो गया। यहां यह मेला सदियों से मनाया जा है। मेले में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होते हैं। वही यहां खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है।

आयोजकों ने बताया कि क्षेत्र में आयोजित होने वाला यह सबसे बड़ा मेला है लिहाजा क्षेत्र के लोगों को बेसब्री से इस का इंतजार रहता है। आयोजकों का कहना है कि यह मेला माता भंगायनी के नाम पर लगता है लिहाजा यह धार्मिक दृष्टि से भी काफी अहम रहता है। वही इस मेले के दौरान स्थानीय लोग खूब खरीदारी भी करते है यहां आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतिस्पर्धाओं में ग्रामीण इलाकों के अलावा बाहरी राज्यों से भी खिलाड़ी पहुंचते है।


 

kirti