सड़न रोग से खराब हुई अदरक की फसल, किसानों के चेहरे मुरझाए (Watch Video)

Sunday, Oct 27, 2019 - 02:48 PM (IST)

सिरमौर (ब्यूरो): सिरमौर जिला के शिलाई के अधिकतर किसान अदरक की खेती पर ही निर्भर रहते हैं। अदरक के सहारे ही अपना पूरे साल का गुजारा-बसर करते थे लेकिन अदरक में सड़न रोग लगने से इसकी पैदावार इस बार बहुत कम हुई। बारिश ना होने के कारण अदरक की फसल को काफी नुकसान हुआ।


पिछले साल के मुताबिक इस वर्ष अदरक की फसल में पैदावार कम हुई है अगर समय से बारिश हो जाती तो इस बार भी फसल अच्छी रहती। बता दें कि इन दिनों लोग अपने परिवार सहित अदरक की खेती में अदरक होने में व्यस्त हो चुके हैं। अपना खाना पीना भी खेतों में ही करना पड़ रहा है, ताकि जल्द से जब अदरक की खुदाई की जाए और अदरक बेचकर त्यौहार मनाया जाए।

इस वर्ष पहले से महंगा बिक रहा है। कीमती अच्छी मिलने के बावजूद भी किसान इतने खुश नजर नहीं आ रहे हैं। बीज का अदरक लगभग 4000 के करीब खरीद की थी। अदरक इस बार 2200 से 2400 तक बिक रहा है अगर पैदावार अच्छी होती तो इस बार किसान अच्छा मुनाफा मिलता। किसानों का यह भी कहना है कि हमारे पहाड़ी क्षेत्र में किसानों को सबसे बड़ी समस्या पानी की है अगर समय से बारिश ना हो तो हमारी फसल बर्बाद हो जाती है।

Ekta