600 TGT को नियमितीकरण का तोहफा, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

Friday, Jun 15, 2018 - 01:59 AM (IST)

शिमला: शिक्षा विभाग ने 600 टी.जी.टी. नियमित किए हैं। वीरवार को इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग ने 3 वर्ष के कार्यकाल के बाद उक्त शिक्षकों को नियमित किया है। हालांकि एक अप्रैल से इन शिक्षकों को नियमित किया जाना चाहिए था लेकिन सरकार ने 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को इस बार देरी से नियमित करने के आदेश दिए थे। इसके बाद शिक्षा विभाग ने भी इस प्रक्रिया में काफी समय लगाया है, जिससे नियमित होने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों को वित्तीय नुक्सान उठाना पड़ा है। दूसरी तरफ हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने भी प्रारंभिक शिक्षा विभाग को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इससे पहले ही विभाग ने नियमित हुए शिक्षकों की सूची जारी की दी है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान का कहना है कि विभाग ने इस प्रक्रिया में काफी समय लगा दिया है, ऐसे में शिक्षकों को खासा वित्तीय नुक्सान होगा।

Vijay