IGMC में 24 घंटे खुले रहेंगे जैनरिक दवा के स्टोर, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश (Video)

Thursday, Feb 22, 2018 - 02:40 PM (IST)

शिमला :हिमाचल प्रदेश के मरीजों के हित में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने अब प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आई.जी.एम.सी. में खुले जैनरिक स्टोर को 24 खुला रखने का निर्णय लिया है। अब मरीजों को आज यानी 22 फरवरी से 24 घंटे नि:शुल्क जैनरिक दवाइयां मिलेंगी। मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी आयुॢवज्ञान चिकित्सा संस्थान शिमला में नवम्बर, 2015 से कार्यरत नि:शुल्क जैनेरिक औषधि केंद्र द्वारा अभी तक विभिन्न बीमारियों के लिए लगभग 3 लाख मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि नि:शुल्क जैनरिक औषधि केंद्र प्रतिदिन 24 घंटे खुला रहेगा।

मरीज नि:शुल्क दवाइयों का फायदा उठा रहे
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश द्वारा अधिसूचित सभी दवाइयां मरीजों को नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी और ये दवाइयां इंडोर तथा आऊटडोर सभी मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में नए सुधार किए जा रहे हैं। राज्य सरकार सभी स्वास्थ्य संस्थानों में ढांचागत विकास व चिकित्सकों तथा पैरामैडीकल स्टाफ  को देखना चाहती है और इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। आई.जी.एम.सी. के अगर जैनरिक स्टोर की बात की जाए तो यहां पर प्रदेश भर के मरीज नि:शुल्क दवाइयों का फायदा उठा रहे हैं। आई.जी.एम.सी. में एक तरफ मरीजों को जैनरिक दवाइयां मिल रही हैं तो दूसरी ओर डिस्पैंसरी से नि:शुल्क  दवाइयां मिल रही हैं। कुछेक दवाइयां होती हैं जोकि मरीजों को यहां नहीं मिल रही हैं। कुछ प्रतिशत दवाइयां तो मरीज सिविल सप्लाई की दुकानों से भी खरीद सकते हैं। प्रशासन अन्य जिलों में भी जैनरिक स्टोर खोलने की सोच रहा है।