Bilaspur: पुलिस ने गश्त के दौरान युवक से बरामद किया 10.94 ग्राम चिट्टा

punjabkesari.in Sunday, Jun 15, 2025 - 02:38 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): पुलिस थाना घुमारवीं की टीम द्वारा युवक से चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस टीम ने यह चिट्टा गश्त व नाके के दौरान फोरलेन फ्लाईओवर भगेड़ के नीचे मोटरसाइकिल चालक सवार युवक से पकड़ा है। पुलिस ने वहां पर नाका लगाया हुआ था तो कीरतपुर की तरफ से बाइक सवार युवक आया जिसे इशारा करके रोका गया। युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और अपनी जेब से पुड़िया लिफाफा नीचे फैंक दिया।

पुलिस ने उस लिफाफे को खोला तो उसमें चिट्टा था और वजन किया तो उसमें 10.94 ग्राम चिट्टा पाया गया। युवक की पहचान दीक्षांत ठाकुर गांव नाल्टी डाकघर कन्दरौर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर हिप्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक चिट्टे पीने का आदी है तथा यह चिट्टा उसने चंडीगढ से किसी नामालूम व्यक्ति से खरीद कर लाया है। पुलिस ने घुमारवीं थाना में युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा गहन छानबीन की जा रही है। डीएसपी चंद्र पाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep