गश्त के दौरान पुलिस ने जीप सवारों से बरामद किया नशा

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 04:55 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं पुलिस ने बीती रात 4.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस की एक टीम गश्त पर थी। पुलिस की टीम जब चैहड़ नाले के समीप पहुंची तो तेज रफ्तार से एक पिकअप जीप आई। जीप चालक ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा तो उसने गाड़ी को दूसरी ओर मोड़ दिया। इसी दौरान कंडक्टर सीट पर बैठे हुए व्यक्ति ने गाड़ी से बाहर की तरफ  कोई चीज फैंकी। पुलिस की टीम ने गाड़ी को रुकवा कर पूछताछ शुरू की। जीप चालक ने अपना नाम सुनील कुमार निवासी गांव चैहड़ डाकघर लोहारवीं तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गौरव सिंह निवासी गांव जाहड़ी बताया। पुलिस की टीम ने दोनों व्यक्तियों से पूछा की कि लॉकडाऊन के चलते ये लोग यहां-वहां क्यों घूम रहे हैं।

आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज

इन लोगों ने बताया कि वे स्वारघाट से आए हैं। पुलिस की टीम ने इन लोगों को कहा कि आप कफ्र्यू पास दिखाओ लेकिन दोनों कोई भी पास पेश नहीं कर सके। इसी दौरान पुलिस की टीम ने नीचे फैंकी हुई पुडिय़ा को उठाया तो उसमें पुलिस को 4.32 ग्राम चिट्टा तथा 10 रुपए का एक जला हुआ नोट बरामद हुआ। पुलिस ने मामले के दोनों आरोपियों के खिलाफ  एनडीपीएस की धारा 21 व 29 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 व 34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। डीएससी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News