घुमारवीं पुलिस ने पंजाब के युवक से पकड़ी नशे की खेप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 10:40 AM (IST)

भराड़ी (राकेश) : घुमारवीं पुलिस नशे के कारोबारियों और नशा करने वालो पर थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर की अगुवाई में निरंतर शिकंजा कसा हुआ है। सोमवार रात को घुमारवीं पुलिस ने पंजाब के एक युवक से गाड़ी से निहारी चैक पर 37.74 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात घुमारवीं थाना से एक टीम ने सब इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह की अगुवाई में निहारी के पास नाका लगाया हुआ था, और आने जाने वाले वाहनो पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। देर रात एक कार भोटा की तरफ से आई पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने हड़बड़ा कर गाड़ी रोकी।

पुलिस ने नाम पता पूछा की रात के समय आप कहां से आ रहे हो और कहा जा रहे हो, तो युवक ने बताया कि वह पंजाब से आया है, लेकिन कहां जा रहा है उसके  बारे में बताने में हड़बड़ा गया। पुलिस ने उससे गाड़ी के कागज दिखाने को कहा जब वह गाड़ी के डैशबोर्ड से कागज निकालने लगा तो वहां से कोई वस्तु नीचे गिरी जब वस्तु की जांच की गई तो यह चिट्टा पाया गया, वजन करने पर यह 37.74ग्राम निकला। युवक की पहचान गौरव निवासी रसूलपुर कलर जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। घुमारवीं थाना में युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगमी कारवाही की जा रही है। मामले कि पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News