बिलासपुर के घुमारवीं के विधायक ने की बड़ी पहल, नहीं लेंगे बढ़ा हुआ भत्ता (Video)

Wednesday, Sep 04, 2019 - 11:22 AM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): 19 से 31 अगस्त तक चले विधानसभा मानसून सत्र के दौरान जहां प्रदेश के विधायकों-मंत्रियों के यात्रा भत्ते को बढ़ाने का विधेयक पारित किया गया था, वहीं बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा से बीजेपी के विधायक राजेंद्र गर्ग ने वर्तमान में सरकार द्वारा बढ़ाए गए यात्रा भत्ते को भी लेने से इंकार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधायकों-मंत्रियों का बढ़ाया गया यात्रा भत्ता स्वागत योग्य है, लेकिन वह अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर जाने के लिए भत्ते की बजाय खुद के वेतन को खर्च करना पसंद करते हैं। वह चाहते हैं कि जो भी यात्रा भत्ता उन्हें मिलना है उसे प्रदेश के खजाने में रखा जाए और विकास कार्यों पर खर्च किया जाए। इसके साथ ही राजेंद्र गर्ग ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर जल्द ही घुमारवीं में बनने वाले मिनी सचिवालय सहित दधोल बाया लदरौर डबल लेन मार्ग की आधारशिला रखेंगे। साथ ही घुमारवीं अस्पताल को 100 बेड कर 11 डॉक्टरों सहित स्पेशियलिस्ट की नियुक्ति भी की जाएगी।

Ekta