लॉकडाऊन की अवहेलना पर 9 के खिलाफ मामला दर्ज

Monday, Mar 30, 2020 - 09:33 PM (IST)

घुमारवीं  (ब्यूरो): घुमारवीं पुलिस ने बीती रात लॉकडाऊन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ  आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। घुमारवीं पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ  भारतीय दंड संहिता की धारा-188 व 34 के तहत आपराधिक मामले दर्ज किए हैं तथा 2 गाडिय़ों को भी इम्पाऊंड कर लिया है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं पुलिस की टीम दकड़ी चौक पर गश्त पर थी तो इस दौरान पुलिस ने 2 गाडिय़ों को रोका। एक गाड़ी में 4 लोग और दूसरी में 5 लोग सवार थे। घुमारवीं पुलिस ने इन दोनों मामलों में रविकांत निवासी गांव बलोह डाकघर ननावां, राजेश कुमार निवासी गांव बनतरेड़ डाकघर बरोटी तहसील सुंदरनगर, रोहित निवासी गांव बरोटी तहसील सुंदरनगर, सुनील निवासी गांव बलोह डाकघर ननावां, दीपक कुमार निवासी गांव बाड़ी मझेड़वां, गौरव चंदेल निवासी गांव बाड़ी मझेड़वां, विशाल निवासी गांव सुगलानी तहसील बड़सर, सुकुमार सिंह निवासी गांव पनोह तहसील घुमारवीं तथा अंकुर निवासी जल शक्ति कालोनी घुमारवीं के खिलाफ  आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए कहा है कि लोग लॉकडाऊन की अवहेलना न करें।

 

Kuldeep