दिल्ली से हंबोट पहुंचा ड्राइवर क्वारंटाइन, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 05:13 PM (IST)

घुमारवीं/भराड़ी (कुलवंत/राकेश): उपमंडल घुमारवीं के पुलिस थाना भराड़ी के अंतर्गत लॉकडाऊन के दौरान कफ्र्यू नियमों को ताक पर रखते हुए एक व्यक्ति के घर पहुंचने पर उसे क्वारंटाइन करने का मामला प्रकाश में आया है। भराड़ी पुलिस ने उसके खिलाफ  आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भराड़ी थाना के अंतर्गत हंबोट निवासी विधि चंद पुत्र मथुरा दास दिल्ली से विगत दिवस अपने घर पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधि चंद पेशे से ड्राइवर है। हंबोट पंचायत सदस्य कांता देवी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर भराड़ी थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 व 270 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन केंद्र पर 2 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

पत्नी ने ही दी सूचना

 वार्ड सदस्य कांता देवी ने संपर्क करने पर बताया कि उक्त व्यक्ति की पत्नी ने ही उन्हें रविवार को सूचना दी थी कि उनका पति घर आ रहा है, जिस पर पंचायत सदस्य द्वारा प्रधान व पुलिस को सूचित किया गया। कांता देवी ने बताया कि वह उनके और आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता के सामने ही घर पहुंचा था तथा उन्होंने उसे परिवार के अन्य सदस्यों से नहीं मिलने दिया। उधर, एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति को डंगार स्थित क्वारंटाइन केंद्र में क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लॉकडाऊन के दौरान कफ्र्यू के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कोरोना कोविड -19 से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News