Bilaspur: पुलिस गश्त के दौरान 401 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 05:17 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मसौर मोड़ के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 401 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों की पहचान सुभम डटवालिया (21 वर्ष) पुत्र विकाश कुमार निवासी गांव खलौत डाकघर सठवीं तहसील बड़सर जिला हमीरपुर और तारा देवी (31 वर्ष) पत्नी चमन लाल निवासी गांव छलाल डाकघर डुंखरा तहसील मणिकरण, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News