शार्ट सर्किट से लगी मकान को आग, बेघर हुआ परिवार, बाल-बाल बचे....

Monday, Apr 10, 2017 - 06:25 PM (IST)

घुमारवीं : उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली कोट पंचायत में सीता राम पुत्र दीवान चंद के स्लेटनुमा मकान में रविवार को 10 बजे के करीब आग लग गई। घर के सभी सदस्य साथ में बने लैंटर वाले मकान में ही सो रहे थे तभी साथ वाले घर का सदस्य अविनाश घर के बाहर निकला तो उसने सीता राम के घर में आग की लपटों को देखा तो उसने सीता राम को जगाया। उनका शोर सुनकर गांव के लोग भी एकत्रित हो गए तथा आग भुजाने में लग गए। आग इतनी भयंकर थी कि देखते-देखते ही 3 कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत से रात को 2 बजे के करीब आग पर काबू पा लिया। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी सरकाघाट से पहुंच गई लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। सूचना मिलते ही भराड़ी थाना से पुलिस दल भी पहुंच गया था। सोमवार सुबह हलका पटवारी राज कुमार ने भी मौके का जायजा लिया तथा हादसे का कारण शार्ट सॢकट से होना बताया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को करीब अढ़ाई लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। हलका पटवारी ने नायब तहसीलदार को रिपोर्ट बनाकर भेज दी। प्रशासन ने भी पीड़ित परिवार को राहत राशि दे दी है। पीड़ित परिवार गरीब परिवार से संबंध रखता है।