शराब के नशे में चाचा ने भतीजे पर चला दी गोली

Saturday, May 27, 2017 - 07:16 PM (IST)

घुमारवीं : घुमारवीं उपमंडल के मसवाड़ गांव में कथित तौर पर शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद चाचा ने भतीजे पर अपनी लाइसैंसी बंदूक से गोली चला दी। शुक्रवार की रात को पेश आई इस वारदात के बाद परिवार के लोग गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को पहले घुमारवीं अस्पताल में इलाज के लिए लाए, जिसके बाद उसे वहां से जिला मुख्यालय बिलासपुर के लिए रैफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस को पूरे मामले में सुबह खबर दी गई तो एस.आई. श्याम प्रसाद ने मौके पर जाकर तमाम साक्ष्य जुटाते हुए आरोपी चाचा के खिलाफ  मुकद्दमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चाचा के कब्जे से पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है। 

पैसे के लेन-देन को लेकर हुई थी बहस
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गांव मसवाड़ के रहना वाला ब्रह्मानंद और उसका भतीजा राजेश कुमार शुक्रवार की रात साथ बैठकर ही कथित तौर पर शराब पी रहे थे। इस बीच दोनों में पैसे के लेन-देन को लेकर हल्की बहस हुई। दोनों में नौबत गाली-गलौच व हाथापाई तक आ गई। इतने में तैश में आए ब्रह्मानंद ने घर के भीतर ही एक कमरे में जाकर अपनी लाइसैंस राइफल में गोली भरकर अपने भतीजे राजेश कुमार पर चला दी। गोली राजेश कुमार के बाजू पर लगी है। उसे लहूलुहान हालत में देर रात पहले घुमारवीं के अस्पताल में लाया गया और उसके बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। एस.एच.ओ. शेर सिंह ने बताया कि ब्रह्मानंद के खिलाफ  मुकद्दमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।